Thursday, December 6, 2012

Krishna Bhagwan's Townhall

ये सोच कर श्रीकृष्ण आए हमारी company के floor par
कि देखूँ, मेरी सीख का क्या है software की दुनिया में असर


देख कर खुश हुए सभी को कंप्यूटरों पर अपने काम में विलीन
एक-एक कर सबसे कहा, "वत्स, बोलो, कहाँ-कहाँ करते हो inject मेरे उपदेशों के bean?"

"प्रभु, सीखा है कि code करो, bug की चिंता न करो...
Bug तो tester के मन की मिथ्या है, उससे भला क्यूँ डरो?"

"यह भी सीखा कि 'निष्काम' कर्म पर करो विश्वास,
अंत में QA कर ही देगा module को पास"

"Peer, Manager, Subordinate - ये सब रिश्ते हैं क्षणभंगुर
कभी इन रूपों में इंसान मिलते हैं, कभी मिलते हैं लंगूर"

यह सब सुनकर किशन भगवान मुस्काये
"Very interesting," कहते कहते अपने cabin की ओर कदम बढ़ाए

सोचा, "पिछ्ले offshore visit के बाद बहुत कुछ change हो गया है

मेरे बनाए document का असली context कहीं खो गया है

एक बार फिर long-term visa लेकर धरती पर उतरना पड़ेगा
आज के अर्जुनों के लिए गीता का नया version publish करना पड़ेगा!"

- WordSmith (A Janmashtami Post)

No comments:

Post a Comment